भोपाल: गणेशोत्सव, डोल ग्यारस एवं मिलाद उन नबी के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, लाईटिंग, जूलुस व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन घाट व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थलों वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें व असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु अवैध शराब तस्कर, आर्म्स तस्कर, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करें एवं निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। सोशल मीडिया पर नजर रखें तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।
भोपाल पुलिस ने डोल ग्यारस और मिलाद उन नबी के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग की
Comments