IndiaOneSamachar
Written by Newsdesk September 18
भोपाल : भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के अंतर्गत भोपाल रेल्वे स्टेशन के पास भोपाल मेट्रो स्टेशन का अंडरग्राउंड निर्माण कार्य किया जाना है।
इस लिए अल्पना तिराहे से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म 6 की ओर जाने वाले रूट पर दिनांक-19.09.2024 से 18.10.2024 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा।
परिवर्तित मार्गः- अल्पना तिराहा से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म न-06 की ओर जाने वाले मार्ग का यातायात परिवर्तित कर दुसरी ओर के मार्ग से एवं समांतर मार्ग से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म न-06 की ओर आवागमन कर सकेगें।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है की किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात टेलीफोन नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा whatsapp 7587602055 पर भी बतायें।
Comments