IndiaOneSamachar
September 18, 2024
By Our Special Correspondent
भोपाल : मध्यप्रदेश के सभी तहसीलदार आज बुधवार सुबह से बेमियादी कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं।
हड़ताली तहसीलदारों की मांग है , की उनके साथी हरिसिंह धुर्वे, तत्कालीन तहसीलदार पीठासीन अधिकारी आधारताल, जबलपुर के खिलाफ निजी जमीन के राजस्य न्यायालय के नामांतरण प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई FIR को कैंसल किया जाए ।
मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के प्रेसिडेंट गुलाब सिंह बघेल ने इंडिया वन समाचार को बताया कि राजस्व मंत्री को सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से उनके संघ ने आज बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है ।
गुलाब सिंह बघेल ने आरोप लगाया की जबलपुर कलेक्टर ने इस संबंध में शासन के सभी परिपत्र और निर्णयों, न्यायिक संरक्षण अधिनियम और सिविल सेवा आचरण अधिनियम को दरकिनार करते हुए, सीधे पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से FIR दर्ज कराई गई है। FIR दर्ज कराने से पहले कलेक्टर ने शासन की अनुमति भी नहीं ली है।
बघेल ने आगे आरोप लगाया की कलेक्टर जबलपुर की यह कार्यवाही राजस्व्य न्यालय की संरचना को खत्म कर देगा ।
Comments